कोलकाता : पश्चिम बंग युव कल्याण एवं कीड़ा दपतर उद्योग के द्वारा रक्षा बंधन उत्सव के उपलक्ष्य में तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कृति दिवस उद्यापन का आयोजन किया गया ! इसी क्रम में वार्ड 22 तृणमूल कांग्रेस के सभापति वरुण मलिक के नेतृत्व में गणेश मंदिर मोड़ पर रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के द्वारा मनाया गया !
रक्षाबंधन कार्यक्रम में तृणमूल महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता बहन रीता लाटा, रेखा पांडे,देवी सिंह और मधु चौधरी ने श्रमिक नेता सचिन त्रिपाठी, तृणमूल नेता सुशील कोठारी, दिनेश सिंह, अजय सोनकर,सोनू सोनकर ,राजेश सोनकर, शशांक देराश्री, मोहम्मद माजिद ,राजा सोनकर, सूरज सोनकर, शिव कुमार माली ,अनीश सिंह, राहुल राय, दिलीप माली ,नारायण मोहता, ऋषि राय, सहित अनेक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को राखी बांधकर यह उत्सव मनाया गया