कोलकाता । पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर नदिया जिले में फैंसीडिल तस्करों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर फायरिंग की है। इसमें एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया है। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के आईजी एके आर्या ने सोमवार देर शाम बताया कि शाम 4:30 बजे के करीब नदिया जिले के चापरा थाना अंतर्गत सीकरा कॉलोनी गांव में तस्करी की कोशिश कर रहे लोगों की जब बीएसएफ जवानों ने घेराबंदी शुरू की तो तस्करों ने उन पर फायरिंग कर दी। इसमें बीएसएफ का जवान बुरी तरह से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। फायरिंग करने वालों की तलाश तेज कर दी गई है।