कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना मोहम्मद बिन तुगलक से की है। उन्होंने बनर्जी को लेडी बिन तुगलक कहा है। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में सात नए जिले बनाने की घोषणा को लेकर उन्होंने दावा किया है कि बनर्जी का यह फैसला कर्ज में डूबे बंगाल में अपने पार्टी के लोगों के बिच भ्रष्टाचार को और अधिक बढ़ाने के लिए किया गया है। गुरुवार को उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, “लेडी बिन तुगलक द्वारा स्थानीय भावनाओं पर विचार किए बिना सात और जिले बनाने का सनकी निर्णय उसके अत्याचारी शासन का एक और उदाहरण है। पश्चिम बंगाल भारी कर्ज के बोझ से जूझ रहा है, इससे बोझ और बढ़ेगा और विकेंद्रीकृत भ्रष्टाचार के नए रास्ते खुलेंगे।”