उत्तर 24 परगना। जिले के करदह में ईसीएल कारखाने में गैस लीकेज की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा चार लोग बीमार बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस की टीम पहुंची है। अग्निशमन विभाग की टीम को भी बुलाया गया है। सूचना मिलने के बाद बैरकपुर के पुलिस आयुक्त अजय ठाकुर भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद यह घटना घटी है। लेकिन लीकेज कैसे हुई इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। इसकी जांच होगी। कारखाना प्रबंधन ने भी इस मामले में चुप्पी साध ली है। स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि गैस लीकेज की वजह से कारखाने में एक मजदूर फंस गया था जिसे बचाने के लिए दूसरा गया और दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इनकी पहचान कारखाने के सुपरवाइजर स्वप्नदीप मुखर्जी और रंजीत सिंह के तौर पर हुई है। इसके अलावा लीकेज की चपेट में वहां काम कर रहे हैं और चार मजदूर आए हैं जो फिलहाल बीमार हैं और उन्हें एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूत्रों ने बताया कि चार लोगों में से रोहित महतो नाम के एक मजदूर की हालत गंभीर है।