आसनसोल(संवाददाता): मानसून की बेरुखी से मैथन डैम में पानी रिकॉर्ड स्तर से कम हो गया है। डैम का जल स्तर गिरकर 455 फीट पहुंच गया है। हालात ऐसे हैं कि डैम के टापू के नीचे पानी उतर आया है। डैम में बने मैथन शहरी जलापूर्ति के इंटेक वेल से पानी दूर होता जा रहा है। पानी की कमी से बिजली का उत्पादन घटकर 19 मेगावाट हो गया है। ऐसी विकट स्थिति में डैम से बंगाल को खरीफ फसल के लिए पानी छोड़ना शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार और फिर शनिवार को डैम से 400 एकड़ फीट पानी छोड़ा गया है 27 जुलाई तक रोज 400 एकड़ और 28 को 300 एकड़ पानी छोड़ा जाएगा। मानसून जिस प्रकार खफा है वैसी स्थिति में बंगाल की फसल के लिए पानी छोड़ने से डैम का जलस्तर और सिमट जाएगा। इससे डैम से जल आपूर्ति पर निर्भर बंगाल के सभी शहरों में पेयजल संकट पैदा होने की आशंका हो जाएगी।
