आओ बनिए गुरु सिख प्यारा टेलीविजन क्यूज 100 सीजन 26 में नजर आएगी सरदारनी जसविंदर कौर टाइटल विजेता बनी

 

रानीगंज(संवाददाता): विश्व के सबसे बड़े गुरमत टेलीविजन चैनल चढ़दी कला टाइम टीवी पर प्रसारित आओ बनिए गुर सिख प्यारा कयूज शो में जसविंदर कौर टाइटल विजेता बनी पूरे विश्व स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जमशेदपुर की रहने वाली गृहिणी जसविंदर कौर इस प्रतियोगिता में टाइटल विजेता बनी है समाज के लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। जसविंदर ने बताया कि उनका जन्म हरियाणा में हुआ था एवं उसके माता-पिता गुरु घर से जुड़े हुए थे इसलिए बचपन से वह भी गुरु घर से जुड़ी रहे शिलांग से शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात एम ए बीएड की डिग्री प्राप्त की उसके पश्चात टाटानगर में उनकी शादी सरदार रंजीत सिंह के साथ हुई उनके परिवार में उसकी पुत्री डॉक्टर बनने की परीक्षा की तैयारी कर रही है। सरदारनी जसविंदर कौर ने बताया कि उनके जीवन का उद्देश्य भारत के विभिन्न राज्यों के सिख बच्चों को अपने समाज का इतिहास से अवगत कराना है ताकि आगे चलकर गुरु ग्रंथ साहिब जी के बताए हुए रास्ते वह अपने जीवन में अपनाकर अपना जीवन धन्य बनाना है एवं लोगों की सेवा करना है उन्होंने बताया कि पाश्चात्य संस्कृति के कुप्रभाव में आकर हमारे समाज के बच्चे भी अपनी संस्कृति से भटक रहे हैं उन्हें हम लोग गुरु ग्रंथ साहिब जी के बताए हुए रास्ते पर चलने को प्रेरित करेंगे यही हमारा उद्देश्य है। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिम बंगाल राज्य के महासचिव सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने उन्हें बधाई संदेश भेजा है। वही सिख समाज के भारत स्तर के पदाधिकारी एवं सांसद एसएस आहलूवालिया ने भी जसविंदर कौर के कार्यों की प्रशंसा व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *