पिठाकेरी के एडवेस्टर का एक आवासीय घर आग से जलकर राख

 

चितरंजन(संवाददाता):सालनपुर थाना के रूपनारायणपुर पिठाकेरी क्षेत्र में एक दिहाड़ी मजदूर के घर में आग लगने की घटना में उस परिवार का लगभग सारा सामान जल कर राख हो गया.
घटना सोमवार (25 जुलाई) दोपहर करीब ढाई बजे सालनपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर पंचायत के पिठाकेरी अस्पताल रोड इलाके में मेघनाद करमाकर के घर की है. परिवार के अनुसार दोपहर में खाना बनाने के बाद आग बुझाई गई लेकिन फिरसे कैसे आग लगी पता नही चला। हालाकि देखा गया कि घरके सारा सामान एक जगह पर जमा किया था। परिवार के मालिक मेघनाद बाबू ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आग कैसे लगी।
वह किराए के मकान में रहता था। कमरे का लगभग सारा समान जल कर राख हो गया है। वह उस घर में परिवार के 5 सदस्यों के साथ रहता था।आग में परिवार का लगभग सब कुछ नष्ट हो गया।
आसनसोल से एक दमकल की इंजिन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
पिठाकेरी पंचायत के सदस्य सुजीत दस्तीदार ने कहा खबर मिलते ही उन्होंने मौके पर जाकर दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही सब कुछ जल कर राख हो गया.
हालांकि स्थानीय सूत्रों के अनुसार पता चला कि आग लगने के बजह परिबार के वापस में झमेला के बजह भी हो सकता है।किउंकि आज सुबह परिवार के पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते घर के अंदर का सारा सामान बोरी में डाल कर पहले कार में लदा गया फिर उन्हें कार से नीचे उतार दिया गया.बाद में बंद घरमे स्थानीय ने आग जलते हुए देखा ।हालांकि पूछताछ के लिए घर के मालिक मेघनाथ कर्मकार को रूपनारायनपुर फारि ले गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?