रानीगंज(संवाददाता):लायंस क्लब की महिला शाखा गरिमा की ओर से सावन मेला का आयोजन क्लब के सभागार में किया गया। जिसका उद्घाटन सम्मिलित होकर सदस्यों ने की। संयोजनकर्ताओं की ओर से वर्षा लॉयल्का ने बताई कि सावन महीना का महत्व विशेष रूप से भारतीय संस्कृति में है। एक तरफ जहां पूजा अर्चना का महत्व है वहीं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी महत्व है। इस महीने में चारों ओर हरियाली देखने को मिलती है। पेड़, पौधे, वन ,प्राणी सभी प्रकृति के अनुरूप उनमें परिवर्तन देखा जाता है। वही सावन के महीने में गीत संगीत का अपना महत्व है। संयोजक मधु साव ने कहा कि हम लोग अपने सांसारिक जीवन में व्यस्त होते हैं। ऐसे समय में ऐसे त्योहारों में हम लोग निकल कर एक दूसरे से मिलते हैं। सांस्कृतिक आदान प्रदान करते हैं । भारतीय संस्कृति में हम पाते हैं विभिन्नता में एकता ऐसे कार्यक्रम में यह स्वरूप देखने को मिलती है। इस अवसर पर गरिमा संस्था की चेयर पर्सन रश्मि बगड़िया, संयोजक मेघा कालोटिया, बंदना बुचासिया, मंजू संथोलिया , वाणी खेतान सहित अन्य कई महिलाएं उपस्थित थी।
