कोलकाता । सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए राज्य विधानसभा में हुए मतदान का बैलट बॉक्स मंगलवार सुबह एयर इंडिया के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है। राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि एयर इंडिया के विमान में “मिस्टर बैलट बॉक्स” के नाम से विमान की पहली कतार में सीट बुक किया गया था। पास की सीट उन चुनाव अधिकारियों के नाम से बुक की गई थी जो बॉक्स को लेकर दिल्ली गए हैं। 21 जुलाई को इसी बैलट बॉक्स में पड़े मतदान की गिनती के बाद तय होगा कि रायसिना हिल्स में 15वें महामहिम कौन होंगे, एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू या विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा।
सोमवार को संसद के दोनों सदनों के साथ सभी राज्यों की विधानसभाओं में राष्ट्रपति पद के लिए बैलट पेपर के जरिए वोट डाले गए थे। पश्चिम बंगाल विधानसभा में जो वोटिंग हुई थी उस बैलट बॉक्स को विधानसभा के स्ट्रांग रूम में रात भर सुरक्षित रखा गया। इसके बाद मंगलवार तड़के एयर इंडिया के विमान से डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर सुमंत रॉय बैलट बॉक्स को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। उनके साथ सुप्रतिक भट्टाचार्य,विधानसभा के ओएसडी अरविंद पंचाध्याय और विधानसभा के अधिकारी सोमदेव चटर्जी भी दिल्ली गए हैं। दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वहां से सीधे विशेष वाहन के जरिए बैलट बॉक्स को संसद भवन के रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर में ले जाया गया है। पूरी प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पूरी की गई है। विधानसभा से हवाई अड्डे तक बैलट बॉक्स ले जा रही टीम को कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई।