कोलकाता । सोमवार को हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी विधानसभा पहुंचे हैं। अपराह्न के समय वह राज्य विधानसभा में पहुंचे जहां तृणमूल के विधायकों ने उनका स्वागत किया। वहां पहुंचने के बाद सबसे पहले वह संसदीय कार्य मंत्री और राज्य महासचिव पार्थ चटर्जी के केबिन में गए। वहां कुछ देर तक बैठक करने के बाद उन्होंने वोटिंग की है। अभिषेक के आने के बाद पार्टी के अन्य सांसद भी उनके पास पहुंच गए थे। संवैधानिक रीति को मानते हुए दूसरे सांसदों और विधायकों की तरह अभिषेक बनर्जी भी लाइन में खड़े हुए और अपनी बारी आने पर वोटिंग की है।
उल्लेखनीय है कि एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं। उनके नाम का प्रस्ताव सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने ही किया था। तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा के खिलाफ आदर्शवाद की लड़ाई है इसलिए पार्टी के सारे विधायक और सांसद यशवंत सिन्हा का ही समर्थन करेंगे।