आसनसोल: कैट के आवाहन पर शनिवार बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्यों ने शाम को एक जुलूस बराकर स्टेशन से हनुमान चढ़ाई तक जीएसटी के विरोध में निकाली। जुलूस में सैकड़ों व्यापारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह रैली प्री-पैक और प्री-लेबल वाले अनाज, दही, छाछ आदि पर 5% जीएसटी लगाने के जीएसटी परिषद के हालिया फैसले के विरोध में आयोजित की गई थी। इस निर्णय की देश के व्यापारिक समुदाय और खाद्यान्न संघों ने कड़ी आलोचना की है। कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड्स ( कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाला ने दूरभाष पर कोलकाता सारांश को बताया की इस फैसले से व्यापारियों में आक्रोश है। देश के सभी जगह में व्यापारियों द्वारा विरोध जुलूस निकाला जा रहा है। जीएसटी परिषद द्वारा निर्णय वापस नहीं लिया गया तो देश के व्यापारी कैट के बैनर तले भारत बंद बुलाने के लिए मजबूर होंगे। इस जुलूस में बालमुकुंद अग्रवाल,सीताराम बर्नवाल,रामेश्वर भगत,अजय राजगड़िया,राकेश शर्मा शामिल थे।