कोलकाता । देश के औपनिवेशिक शहरों में शुमार राजधानी कोलकाता में परिवहन के अध्याय में सोमवार को सियालदह मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ ही नया अध्याय जुड़ गया था। अब इसे गुरुवार को यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। मेट्रो स्टेशन से खुलने वाली पहली मेट्रो में सवार होने वाले पहले यात्री बनने के लिए रात 3:00 बजे से ही लोगों ने लंबी कतार लगा दी थी। मेट्रो रेलवे की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सुबह 6:55 पर पहली मेट्रो ट्रेन छूटी है। सूत्रों ने बताया कि रात 3:00 बजे एक व्यक्ति पहला यात्री बनने के लिए मेट्रो स्टेशन के पास पहुंच गया था। उसके बाद धीरे-धीरे लोग आने लगे थे। केवल रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सियालदह से सेक्टर-5 के बीच 100 मेट्रो ट्रेने चलेंगी। सियालदह से सेक्टर-5 जाने में 21 मिनट का वक्त लगेगा। गुरुवार सुबह सियालदह स्टेशन से जहां पहली ट्रेन 6:55 पर छूटी वही साल्ट लेक सेक्टर 5 से सियालदह के लिए पहली ट्रेन सुबह 7:00 बजे रवाना हुई है। रात 9:35 बजे सियालदह से आखरी ट्रेन खुलेगी जबकि सेक्टर 5 से सियालदह के लिए आखिरी ट्रेन 9:40 पर खुलेगी। मेट्रो रेलवे ने बताया है कि फिलहाल ऑफिस टाइम में 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन चल रही रही है। बाकी समय में 20 मिनट के अंतराल पर मेट्रो रवाना हो रही है। सियालदह से खुलते ही पहला स्टेशन फूल बागान पड़ेगा। उसके बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम, बंगाल केमिकल, सिटी सेंटर, सेंट्रल पार्क, करुणामई और उसके बाद सॉल्टलेक सेक्टर-5 पहुंचा जा सकेगा। बस से सियालदह से सेक्टर-5 जाने में कम से कम एक घंटे का समय लगता है। ईस्ट वेस्ट मेट्रो ने बताया है कि सियालदह स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पांच लिस्ट लगाए गए हैं। इसके अलावा 27 टिकट काउंटर खोले गए हैं। साथ ही सियालदह स्टेशन पर डबल डिस्चार्ज प्लेटफार्म बनाए गए हैं। यानी मेट्रो ट्रेन के दरवाजे दोनों तरफ खुलेंगे और लोग दोनों तरफ उतर पाएंगे। क्योंकि सियालदह एशिया के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक हैं और यहां प्रतिदिन कम से कम 13 लाख लोग ट्रेन से चढ़ते उतरते हैं इसलिए मेट्रो में भी भारी भीड़ होने की संभावना है। एक अनुमान लगाया गया है कि कम से कम नौ लाख लोग नियमित तौर पर सियालदह से मेट्रो का सफर करेंगे इसलिए इंफ्रास्ट्रक्चर को इतने बड़े पैमाने पर विकसित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया था।