कोलकाता ; दो दशकों से अधिक समय से हिंदी की सेवा में लगे कोलकाता के वरिष्ठ पत्रकार व लेखक शंकर जालान को उनकी निष्ठा,लगन, सक्रियता के लिए भारत सरकार द्वारा पंजीकृत संस्थान मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड (फरीदाबाद,हरियाणा) ने डी, लिस्ट की मानद उपाधि प्रदान की!
संस्था के चेयरमैन सी पी यादव ने बीते दिनों कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पत्रकार शंकर जालान को डी लिट की मानद उपाधि के तहत अशोक स्तंभ,सम्मान पत्र और प्रमाण पत्र सौपा!