“सर्वेश्वरधाम पटसा सेवा संस्थान द्वारा भव्य काँवर यात्रा का आयोजन”


क्रांति कुमार पाठक
———————–
बेगूसराय। मिनी देवघर के रूप में उत्तर बिहार में ख्याति प्राप्त पटसा (समस्तीपुर) स्थित सर्वेश्वर धाम सेवा संस्थान हर साल की भांति इस बार भी श्रावणी मेला के अवसर पर भव्य कांवरिया मेला का आयोजन कर रहा है। इसी के मद्देनजर आज सर्वेश्वर धाम सेवा संस्थान द्वारा पटसा से सिमरिया (बेगूसराय) तक के कांवरिया पथ का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सर्वेश्वर धाम से आए संस्थान के विजय मिश्रा ने बताया कि इस बार श्रावण मास में चार सोमवारी क्रमशः 18, 25 जुलाई और 1, 8 अगस्त को पड़ रहा है। इस अवसर पर संस्थान द्वारा कांवरियों के लिए व्यापक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। इसी के मद्देनजर सिमरिया घाट से पटसा सर्वेश्वर धाम तक पैदल मार्ग का निरीक्षण और ठहराव आदि की व्यवस्था हेतु मैं अपने अन्य सहयोगी जगन्नाथ झा, कारी सिंह, पंकज चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार क्रांति कुमार पाठक, धाम से जुड़ी हुई वरिष्ठ नर्स डिंपल पाठक के साथ यहां आए हैं। विजय मिश्रा ने बताया कि पहले सोमवारी हेतु 14 जुलाई की शाम को 5 बजे सर्वेश्वर धाम परिसर कांवरियों को बस से सिमरिया लाने की व्यवस्था की गई है और इसी के साथ रात्रि विश्राम, काली मंदिर प्रांगण, सर्वमंगला आश्रम में किया गया है। पुनः 15 जुलाई को सुबह 4 बजे सिमरिया घाट में गंगा स्नान कर, गंगा जल लेकर कांवरिया पटसा सर्वेश्वर धाम को प्रस्थान करेंगें। दोपहर का खाना व विश्राम हवासपुर, रात्रि विश्राम निहाल बाबा स्थान, मुरादपुर,16 जुलाई को दोपहर का भोजन व विश्राम महिषवारा पैक्स गोदाम पर, रात्रि विश्राम, रजौड़ और 17 जुलाई को दोपहर सुजानपुर मिडिल स्कूल पर भोजन और विश्राम के बाद रात्रि विश्राम भारद्वाज कॉलेज हसनपुर में निर्धारित किया है। फिर 18 जुलाई की अहले सुबह से ही बाबा का जलाभिषेक किया जाएगा।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ वर्षों से समस्तीपुर, बेगूसराय खगड़िया आदि जिलों से बाबा भोलेनाथ के भक्त काफी संख्या में श्रावण मास में सिमरिया घाट से गंगा जल लेकर सर्वेश्वर धाम बाबा का जलाभिषेक करने आते हैं। ऐसा मान्यता है कि यहां जो भी भक्त सच्चे मन से अपनी मनोकामना बाबा के समक्ष रखते हैं वह जरूर पूरा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?