कोलकाता । पश्चिम बंगाल में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति में हुई बड़े पैमाने पर धांधली के मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई की टीम में प्राथमिक शिक्षा परिषद की सचिव रत्ना चक्रवर्ती के घर छापेमारी की है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि गुरुवार दोपहर के समय केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों की छह टीम छापेमारी के लिए निकली थी। पहली टीम ने प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के जादवपुर स्थित दो घरों की तलाशी ली है। इसके अलावा दूसरी टीम ने प्राथमिक शिक्षा परिषद के सचिव रत्ना चक्रवर्ती के घर की तलाशी ली है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि 50 से 60 सीबीआई अधिकारियों की टीम छह हिस्सों में बंटकर कोलकाता में अलग-अलग जगहों पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज ढूंढने की कोशिश हो रही है। पता चला है कि कई महत्वपूर्ण डायरीज मिले हैं जिनमें रुपयों के लेन-देन के बारे में जानकारी लिखी गई है। मामले में केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी अभी भी तलाशी अभियान चला रहे हैं।