कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास में एक शख्स के अवैध तरीके से घुसपैठ की घटना के बाद राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। बैरकपुर के पुलिस आयुक्त रहे मनोज वर्मा को मुख्यमंत्री की सुरक्षा का इंचार्ज बनाया गया है। बुधवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री के आवास की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दो वाच टावर बनाए जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के आवास के पीछे की ओर एल्युमीनियम का घेरा भी बनाया जाएगा ताकि कोई आसानी से उसे पार न कर सके। इसके अलावा सीएम आवास पर पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात को ही कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने मनोज वर्मा को साथ लेकर मुख्यमंत्री की आवास की सुरक्षा का जायजा लिया था!