कोलकाता । राज्य विधानसभा में पब्लिक अकाउंट्स कमिटी (पीएससी) के नवनियुक्त अध्यक्ष कृष्ण कल्याणी बुधवार को हुई पहली बैठक में अनुपस्थित रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में कटवा से विधायक रवीद्र नाथ चटर्जी ने बैठक की अध्यक्षता की है। कुछ दिनों पहले ही सेहत का हवाला देकर मुकुल रॉय ने पीएसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बावजूद अध्यक्ष विमान बनर्जी मे कृष्ण कल्याणी को ही पीएसी का अध्यक्ष बनाया था जबकि संवैधानिक नीति के मुताबिक विपक्ष के पास यह पद रहता है। बुधवार को विधानसभा में इसकी पहली बैठक थी लेकिन कृष्ण कल्याणी अनुपस्थित रहे। इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अध्यक्ष विमान बनर्जी ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।