
501 कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
भाजपा कार्यालय का उद्घाटन भी हुआ
आसनसोल। आसनसोल शिल्पाचल के विशिष्ट समाजसेवी और भाजपा नेता कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में रविवार को आसनसोल के कल्ला मोड़ स्थित एक विशाल सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 501 कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की आधिकारिक शुरुआत हुई। इस मौके पर आसनसोल भाजपा संगठन जिला अध्यक्ष दीप्तनु भट्टाचार्य, अपरूप हजारा, आशा शर्मा, कृष्णा प्रसाद समेत अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 31 स्थित कल्ला मे नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। भाजपा का झंडा फहराकर, फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर नए कार्यालय का शुभारंभ किया गया। जिला अध्यक्ष दीप्तनु भट्टाचार्य ने कहा कि इस कार्यालय से आने वाले विधानसभा चुनावों में नॉर्थ विधानसभा के पार्टी कार्य संचालित किए जाएंगे और नॉर्थ विधानसभा जीतने में इस तरह के पार्टी कार्यालय की अहम भूमिका रहेगी। आशा शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर कई जरूरतमंद दिव्यांगों को व्हीलचेयर भी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि कृष्णा प्रसाद लगातार इस तरह के सामाजिक कार्य करते रहते हैं। वही इस
कार्यक्रम के बारे में समाजसेवी तथा भाजपा नेता कृष्णा प्रसाद ने बताया कि ऊपरवाले भगवान और कन्या देवी माता के आशीर्वाद से 501 कन्याओं के सामूहिक विवाह आयोजन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, आई कैंप और स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले यज्ञ कर आहुति के जरिए पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। समाज के प्रति समर्पण लगातार किया जा रहा है और यह kसभी सेवाएं पूरी तरह निःशुल्क हैं।
