
जामुड़िया। जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस की ओर से रविवार को एसआईआर प्रक्रिया के कारण आम जनता को हो रही परेशानी के खिलाफ धिक्कार जुलूस का आयोजन किया गया।जुलूस न्यू केंदा मोड़ से शुरू हुआ जो खास केंदा तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंच सम्पन्न हो गया।जुलूस का नेतृत्व जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ राना,उपाध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती,महासचिव असित मंडल,युवा नेता उदीप सिंह,महिला ब्लॉक अध्यक्ष पुतुल बनर्जी,उपाध्यक्ष सीउली बनर्जी,छनदा पत्र,प्रमिला कोले,बिनापानी बाउरी,आईएनटीटीयूसी के जामुड़िया ब्लॉक दो अध्यक्ष राजू मुखर्जी,डोबराना अंचल अध्यक्ष महेश पासवान,केंदा अंचल अध्यक्ष संदीप बनर्जी,बहादुरपुर अंचल अध्यक्ष आदित्य लाहा आदि प्रमुख द्वारा किया गया।जुलूस के समापन के पश्चात आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि एसआईआर के नाम पर आम जनता को बेवजह परेशान किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इसी देश में रहने वाले नागरिक को अपनी सत्यता की पहचान देनी पड़ रही है जो काफी शर्म की बात है।उन्होंने कहा एसआईआर कि जटिल प्रक्रिया की वजह से राज्य में लगभग 126 मौत हो चुकी है,इसका जिम्मेवार कौन है?उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के कारण आम जनता को घंटों लाइन में लगनी पड़ रही है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।वही सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बुजुर्गों को हो रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा को यह भ्रम हो गया है कि बिहार में एसआईआर प्रक्रिया के बाद हुए चुनाव में मिली जीत की पुनर्वृति बंगाल में होगी।वही बंगाल में भाजपा का कोई भी फार्मूला चलने वाला नहीं है क्योंकि बंगाल में केवल ममता बनर्जी का मैजिक चलता है।उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भी पिछले तीन बार की तरह तृणमूल कांग्रेस भरी जीत के साथ सरकार गठन करेगी।
