
रानीगंज। ठंडी के इससे पूरे मौसम में रानीगंज के प्रसिद्ध चिकित्सक और पिछले विधानसभा चुनाव में रानीगंज से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर बिजन मुखर्जी रानीगंज के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर कंबल वितरण का कार्यक्रम कर रहे हैं उन्होंने रानीगंज के हालदार बांध इलाके में भी कंबल वितरण किया। इस बारे में डॉक्टर मुखर्जी ने कहा कि ठंडी के इस मौसम में ऐसे कई लोग हैं जिनके पास एक कंबल तक नहीं है जिससे कि उन्हें इस ठंडी के मौसम में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे लोगों को थोड़ी सी राहत प्रदान करने के लिए कुछ दिनों से लगातार रानीगंज के विभिन्न इलाकों में जाकर कंबल वितरण कर रहे हैं इसी कड़ी में उन्होंने हालदार बांध इलाके मैं कुछ महिलाओं को कंबल दिया उन्होंने कहा कि एक चिकित्सक और भाजपा नेता के तौर पर वह हमेशा लोगों के साथ खड़े रहना चाहते हैं और भविष्य में भी जहां कहीं भी लोगों को उनकी मदद की जरूरत होगी जरूर करेंगे
