
कोलकाता, 24 जनवरी 2026। सियालदह स्टेशन से आज एक नई रेल यात्रा का आगाज हुआ। ट्रेन नंबर 22587 सियालदह-वाराणसी अमृत भारत एक्सप्रेस ने अपनी पहली कमर्शियल यात्रा शुरू की। यह पहली बार है जब अमृत भारत श्रेणी की ट्रेन इन दो प्राचीन सांस्कृतिक नगरी—सियालदह और वाराणसी—को सीधे जोड़ रही है।

यात्रियों के लिए यह सफर रोमांचक होगा, जहां दो शहरों की विरासत आधुनिक रेल इंजीनियरिंग से मिली है। इस ट्रेन की खासियत है दोनों सिरों पर इंजन, जो तेज गति और झटके रहित सुगम यात्रा सुनिश्चित करते हैं।

सियालदह से ट्रेन हर शनिवार, सोमवार और बुधवार रात 7:30 बजे चलेगी। प्रमुख स्टेशन: दुर्गापुर (आगमन/प्रस्थान 21:19/21:21), आसनसोल जं.(21:42/21:45), मधुपुर जं.(22:35/22:37), जसीडीह जं.(22:56/22:58)। अगले दिन पटना जं.(02:43/02:50), पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.(06:10/06:15) और सुबह 7:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी ट्रेन 22588 वाराणसी से हर शुक्रवार, रविवार और मंगलवार रात 10:10 बजे चलेगी, अगले दिन सुबह 9:55 बजे सियालदह पहुंचेगी।

18 डिब्बों वाली यह ट्रेन में 8 स्लीपर, 8 जनरल सेकेंड क्लास और 2 दिव्यांगजन आरक्षित कोच हैं। यह लंबी दूरी की कनेक्टिविटी में मील का पत्थर साबित होगी।
