खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026: लद्दाख को पहली स्वर्ण सफलता, हरियाणा शीर्ष पर कायम

लेह (लद्दाख), 24 जनवरी । मेजबान लद्दाख ने खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026 में शनिवार को ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 2000 मीटर शॉर्ट ट्रैक रिले में स्वर्ण पदक जीतकर अपने अभियान का पहला गोल्ड अपने नाम किया। वहीं, हरियाणा के सचिन सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा ने शॉर्ट ट्रैक स्केटिंग में दो और स्वर्ण पदक जीतते हुए कुल चार गोल्ड के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान बनाए रखा।

नवांग दोरजे स्टोबदान स्टेडियम में हुई महिलाओं की 2000 मीटर शॉर्ट ट्रैक रिले में लद्दाख की चौकड़ी—स्कार्मा त्सुल्तिम, शबाना ज़ारा, तस्निया शमीम और इंशा फातिमा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक और महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा। रोमांचक रेस में कई बार गिरने के बावजूद लद्दाख की टीम ने शानदार वापसी करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस जीत के साथ लद्दाख पदक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

हरियाणा के सचिन सिंह दिन के सबसे बड़े सितारे रहे। उन्होंने पहले पुरुषों की 500 मीटर शॉर्ट ट्रैक स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीता और इसके बाद 3000 मीटर शॉर्ट ट्रैक रिले में हरियाणा टीम को गोल्ड दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही सचिन खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026 में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले स्केटर बन गए।

अपनी जीत के बाद 26 वर्षीय सचिन सिंह ने कहा, “आज की जीत मेरे लिए बेहद खास है। राष्ट्रीय स्तर पर यह मेरा पहला स्वर्ण पदक है और हरियाणा का प्रतिनिधित्व करके मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मेरे कोच, मैनेजर्स और हरियाणा एसोसिएशन के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था।”

सचिन देहरादून की यंगस्टर्स एकेडमी में प्रशिक्षण लेते हैं।

महिलाओं की 500 मीटर शॉर्ट ट्रैक स्पर्धा में तेलंगाना की नयना श्री तलुरी ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए स्वर्ण पदक जीता। 17 वर्षीय नयना का यह इस इवेंट में लगातार चौथा स्वर्ण है। वह वर्तमान में कनाडा में प्रशिक्षण ले रही हैं और विशेष रूप से इन खेलों के लिए लेह पहुंची थीं।

नयना ने जीत के बाद कहा, “लगातार जीतना शानदार एहसास है। प्रतियोगिता काफी कड़ी थी, जिससे यह उपलब्धि और भी खास बन जाती है। इस मंच पर यह मील का पत्थर हासिल कर मुझे बेहद खुशी हो रही है।”

 

शनिवार के परिणाम

आइस स्केटिंग (फाइनल)शॉर्ट ट्रैक 500 मीटर (पुरुष):

1. सचिन सिंह (हरियाणा) – 46.14 सेकेंड2. ईशान दरवेकर (महाराष्ट्र) – 46.36 सेकेंड3. मुथाकानी विष्णु वर्धन (तेलंगाना) – 47.31 सेकेंड

शॉर्ट ट्रैक 500 मीटर (महिला):

1. नयना श्री तलुरी (तेलंगाना) – 50.49 सेकेंड2. शलीन फर्नांडिस (महाराष्ट्र) – 51.44 सेकेंड3. अन्वयी देशपांडे (महाराष्ट्र) – 51.53 सेकेंड
शॉर्ट ट्रैक रिले 3000 मीटर (पुरुष):

1. हरियाणा – 5:16.962. कर्नाटक – 5:17.233. हिमाचल प्रदेश – 7:08.89

शॉर्ट ट्रैक रिले 2000 मीटर (महिला):

1. लद्दाख – 3:49.232. कर्नाटक – 4:36.713. महाराष्ट्र – अयोग्य घोषित

आइस हॉकी

महिला कांस्य पदक मैच:चंडीगढ़ ने हिमाचल प्रदेश को अतिरिक्त समय में 4-3 से हराया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *