

कोलकाता। बड़ाबाजार के 51/52 बड़तल्ला स्ट्रीट पर सरावगी परिवार द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा ने तीन दशकों की पुरानी परंपरा को जीवंत कर दिया। मिट्टी की सुंदर कलाकृतियों से सजी इस पूजा पंडाल ने इस बार भी बड़तल्ला को आकर्षण का केंद्र बना दिया। मां सरस्वती की मनोहारी प्रतिमा ने भक्तों का मन जीत लिया।


सरावगी परिवार के अजय सरावगी, निशांत सरावगी, नितेश सरावगी एवं निकुंज सरावगी ने पूजा का विधिवत शुभारंभ किया। मंत्रोच्चार और भक्ति के बीच पूजा संपन्न हुई। पर्यावरण के अनुकूल मिट्टी की मूर्तियां कला का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं।

निशांत सरावगी ने बताया “यह पूजा केवल अनुष्ठान नहीं, बल्कि ज्ञान देवी के प्रति हमारी गहन श्रद्धा और पारिवारिक व समाजिक प्रतीक है।”
