
कोलकाता, 23 जनवरी । आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर कोलकाता स्थित उनके आवास ‘नेताजी भवन’ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नेताजी के विचारों को स्मरण करते हुए अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ब्रिटिश मुक्त भारत ही नेताजी का जीवन लक्ष्य था। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस भारत के उन महान सपूतों में से थे, जिनका पूरा जीवन स्वतंत्रता, सम्मान और राष्ट्रीय आत्मसम्मान के लिए समर्पित रहा।
अभिषेक ने अपने संदेश में कहा कि नेताजी के आह्वान पर पूरा देश संकोच से साहस की ओर और आत्मसमर्पण से आत्मविश्वास की ओर अग्रसर हुआ। उनका जीवन इस बात की प्रेरणा देता है कि स्वतंत्रता किसी उपहार के रूप में नहीं मिलती, बल्कि त्याग, अनुशासन और न्याय के प्रति अटूट प्रतिबद्धता से ही प्राप्त की जाती है।
नेताजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराते हुए उन्होंने लिखा कि आज हम शपथ लेते हैं कि जिन मूल्यों के लिए नेताजी ने जीवन भर संघर्ष किया, उनकी रक्षा करेंगे। एकता, साहस और निःस्वार्थ सेवा ही उनके विचारों का सार है। उनके आदर्श आज भी हमें मार्गदर्शन देते हैं और एक मजबूत, आत्मनिर्भर एवं सम्मानित भारत का निर्माण करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
