
जामुड़िया। एसआईआर को लेकर इन दिनों पूरे राज्य के साथ-साथ पश्चिम बुर्दवान जिले के जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में भी हियरिंग की प्रक्रिया चल रही है लेकिन अक्सर देखा जा रहा है की हियरिंग केंद्र लोगों के घरों से काफी दूर बनाया जा रहा है इसे लेकर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोगों के इस परेशानी को दूर करने के लिए टीएमसी नेता शेख दिलदार द्वारा बीजपुर हाई स्कूल में जिनका हियरिंग सेंटर हुआ है उनके लिए बस का इंतजाम किया गया जिससे कि इस हियरिंग सेंटर पर आने वाले सैकड़ों लोगों को काफी सुविधा हुई शेख दिलदार के इस प्रयास के लोगों ने सराहना के इस बारे में जब हमने टीएमसी के पश्चिम बर्दवान जिला उपाध्यक्ष साधन राय से बात की तो उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी ने लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया है जिस वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि पहले जनता सरकार चुनाव करते थे लेकिन अब नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि वह अपने लिए मतदाता का चुनाव कर दें जो उनको ही चुनेंगे क्योंकि उनको यह समझ में आ गया है कि ज्यादातर जनता अब उनके साथ नहीं है उन्होंने कहा कि जिस तरह से बुजुर्गों महिलाओं को परेशान किया जा रहा है जिनके पास खाने का इंतजाम नहीं है वह दूर-दूर हियरिंग सेंटर कैसे जाएंगे ऐसे देखते हुए शेख दिलदार द्वारा यह प्रयास किया गया है जिसकी लोगों ने सराहना की उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा यह षड्यंत्र रचा गया है ताकि वह उन लोगों के नाम मतदाता सूची से कटवा सके जो उनके खिलाफ है लेकिन टीएमसी ऐसा नहीं होने देगी उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की वजह से केंद्र सरकार बंगाल में एनआरसी लागू नहीं कर पाए लेकिन इस तरह से पिछले दरवाजे से एनआईसी को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अगर एक भी जायज मतदाता का नाम काटा गया तो टीएमसी राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध कर देगी। साधन राय ने नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह हिंदुओं के ठेकेदार बनते हैं लेकिन उनके इस कार्य से हिंदू भी आज परेशान हो रहा है उसे भी अपना काम धंधा छोड़कर लाइन में लगना पड़ रहा है। साधन राय ने आगे कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब नरेंद्र मोदी की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है इससे पहले नोटबंदी आधार पैन लिंक और इस तरह के कई तुघलकी कार्य किए गए हैं जिस वजह से लोग परेशान हो चुके हैं और इस बार फिर से परेशान हो रहे हैं उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लोगों को पन्द्रह लाख रुपए उनके अकाउंट में मिलेंगे वह नहीं मिले हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा वह नहीं मिला अगर ममता बनर्जी लक्ष्मी भंडार या अन्य जनकल्याणकारी परियोजनाएं नहीं चलती या लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध नहीं करती तो आज पश्चिम बंगाल की हालत ठीक वैसे ही होती जैसे वामपंथियों के जमाने में थी लोगों के पास खाने के लिए भोजन नहीं होता केन्द्र में बैठे भाजपा कि सरकार अपनी नितियों को ठीक करे वरना आने वाले समय में हमलोगों के द्वारा बेहद बड़े आंदोलन किए जाएंगे
