
जामुड़िया। पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के स्वस्थ और परिवार कल्याण विभाग के आयुष डिपार्टमेंट की तरफ से आयोजित दो दिवसीय आयुष मेला 2026, पश्चिम बर्दवान जिले के जामुड़िया के चिंचुड़िया दलदली मैदान में बुधवार से शुरू हो गया है।इस साल चौथा वर्ष मेला का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम शुरू होने से पहले केंदा हाई स्कूल के एनसीसी विभाग और चिंचुड़िया उपेंद्रनाथ हाई स्कूल के छात्र छात्राओं और जिले के अलग-अलग ब्लॉक से आए जाने-माने डॉक्टरों और मेडिकल वर्कर्स और एक्सपर्ट्स की मौजूदगी में गांव का दौरा कर प्रभात फेरी निकाली गई।बाद में पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सभाधीपति बिश्वनाथ बाउरी,जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह और आयुष मेले में मौजूद डॉक्टरों के एक ग्रुप ने मिलकर मंगल प्रदीप जलाया और मेले का उद्घाटन किया।दो दिन के मेले में कोई अफ़रा-तफ़री न हो, इसके लिए जामुड़िया थाने की पुलिस और रानीगंज फ़ायर डिपार्टमेंट के अधिकारी हमेशा चौकस हैं।पश्चिम बर्दवान ज़िले में आयुष मेले के इस चौथे साल में ज़िला स्वास्थ्य विभाग के आयुष हेड डॉ. शांतनु घोष ने कहा कि इस साल पश्चिम बर्दवान ज़िले में आयुष मेले को दो हिस्सों में बांटा गया है।एक दुर्गापुर सब-डिवीज़न के लाउदुआ में और दूसरा आसनसोल सब-डिवीज़न के जामुड़िया के चिचुड़िया इलाके में लग रहा है।इस मेले में ज़िले के आठ ब्लॉक हिस्सा लेंगे।यह मेला दो दिनों तक चलेगा।वही इस मेले का मुख्य मकसद आयुष को बढ़ावा देना और फैलाना है और लोगों को मुफ़्त आयुर्वेद,योग और नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्ध, स्वरिगोपा, होम्योपैथी मेडिकल सर्विस देना है।उन्होंने कहा कि ज़िले के लोगों में अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम के ज़रिए आयुष को बढ़ावा दिया जाएगा।जहाँ इस मेले में कविता पाठ, नाटक, बाउल संगीत जैसे अलग-अलग कार्यक्रम होंगे।बुधवार को देखा गया कि मेला के उद्घाटन के बाद इलाके के कई लोग मुफ़्त दवाइयां और डॉक्टरों से मेडिकल सलाह लेने के लिए मेले की शुरुआत में ही पहुंच गए।यह मेला गुरुवार को भी पूरे दिन चलेगा।
