वोटर लिस्ट में दोबारा नाम जोड़ने के लिए अब तक नौ लाख से अधिक आवेदन

कोलकाता, 19 जनवरी । पश्चिम बंगाल में चल रहे वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान दोबारा नाम जोड़ने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन सामने आए हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल नौ लाख 128 लोगों ने मतदाता सूची में नया नाम शामिल कराने के लिए आवेदन किया है, जो इस प्रक्रिया में जनता की सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।

आयोग के मुताबिक 16 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित होने से पहले तीन लाख 31 हजार 75 लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया था। इसके बाद ड्राफ्ट सूची जारी होने के पश्चात एक महीने के भीतर पांच लाख 59 हजार 53 नए आवेदन जमा पड़े। इस तरह कुल आवेदनों की संख्या नौ लाख 128 तक पहुंच गई है।

चुनाव आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि ड्राफ्ट सूची प्रकाशित होने के बाद मतदाताओं और राजनीतिक दलों दोनों को नाम जोड़ने और आपत्ति दर्ज कराने का अवसर मिलेगा। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल में आवेदन और आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि आज 19 दिसंबर तय की गई है। इस तिथि के बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने तक नए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया भले ही समाप्ति की ओर है, लेकिन आयोग ने यह भी बताया है कि सुनवाई का दौर सात फरवरी तक जारी रहेगा। जिन मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा, वे आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन भी जमा कर सकेंगे। इससे बाहर रहने वाले और कामकाज के सिलसिले में दूसरे स्थानों पर मौजूद मतदाताओं को भी सुविधा मिल रही है।

विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत घर-घर जाकर गणना फॉर्म भरवाने का काम भी तेज किया गया है। चुनाव आयोग का मानना है कि बड़ी संख्या में आए आवेदनों से मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाने में मदद मिलेगी, जिससे आगामी चुनावों में पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सकेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *