
जामुड़िया। जामुड़िया प्रखंड विकास कार्यालय(बीडीओ)शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब राज्य की भाजपा नेत्री एवं अधिवक्ता प्रियंका टिब्रेवाल अचानक कार्यालय पहुंचीं। एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) से जुड़े मामलों में सामने आई कई शिकायतों को लेकर उन्होंने प्रशासन पर तीखे सवाल दागे और अधिकारियों से सीधे जवाब मांगा। कार्यालय में प्रवेश करते ही प्रियंका टिब्रेवाल ने मतदाता सूची से नाम हटाए जाने, संशोधन प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं तथा आम नागरिकों को हो रही परेशानियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात इसके विपरीत हैं। लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और कई योग्य मतदाताओं के नाम सूची से हटने की शिकायतें सामने आ रही हैं, जो लोकतंत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही और उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो भाजपा आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होगी। उन्होंने यह भी पूछा कि एसआईआर प्रक्रिया में सामने आ रही खामियों की जिम्मेदारी कौन लेगा।
प्रियंका टिब्रेवाल ने अधिकारियों को सभी शिकायतों की शीघ्र जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने और किसी भी योग्य मतदाता का नाम न हटने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। प्रशासन की ओर से जांच कर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, मंडल अध्यक्ष दीप बनर्जी, संजय सिंह,बृजमोहन पासवान, राणा बनर्जी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
