
आसनसोल। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तहत बाराबनी थाना पुलिस ने बंगाल-झारखंड सीमा पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकदी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.जिसने प्रशासनिक स्तर पर भी हलचल मचा दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाराबनी थाना क्षेत्र के गौरांडी अजय नदी किनारे स्थित चेकपोस्ट के पास बाराबनी पुलिस थाना की टीम ने नाका चेकिंग के दौरान जब लाल रंग की एक चार पहिया कार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार के अंदर से 19 लाख 16 हजार रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जब पुलिस ने उनसे इतनी बड़ी
रकम के स्रोत के बारे में पूछताछ की, तो वे कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जानकारी के अनुसार यह नगदी बिहार के सीवान जिले से लाई जा रही थी और नाला के रास्ते दुर्गापुर की ओर जा रहे थे। पुलिस द्वारा जब्त की गई गाड़ी का नंबर प्लेट दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) का है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और तीनों आरोपियों को आज (शुक्रवार) आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया है। वही पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी रकम का इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए किया जाना था और क्या इसके तार किसी बड़े गिरोह या अवैध कारोबार से जुड़े हैं।
