कोलकाता के आउट्रम घाट पर श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति का ट्रांजिट शिविर का सफल समापन

 

कोलकाता, 16 जनवरी 2026: श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति द्वारा गंगा सागर मेला के लिए आयोजित आउट्रम घाट ट्रांजिट शिविर का 15 जनवरी को समापन हो गया। 9 से 15 जनवरी तक दिन-रात चले इस शिविर में यात्रियों को चिकित्सा सहायता, विश्राम व्यवस्था के साथ दाल-भात, पूड़ी-सब्जी, बुंदिया-भुजिया, रोटी-सब्जी, चाय-बिस्कुट, चना-हलवा, चुड़ा-गुड़ जैसा भोजन वितरित किया गया। इसके अलावा कम्बल, दुशाला, साड़ी व चरण पादुका भी बांटी गईं।

बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों के लिए विशेष देखभाल सुनिश्चित की गई। समिति अध्यक्ष व विधायक श्री विवेक गुप्ता के निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर को प्रधान सचिव श्री बिमल दीवान, सहसचिव श्री पवन बंसल व श्री सुभाष सावलदावाला ने सहयोग दिया। मेला संयोजक श्री मनोज चौधरी व श्री दुर्शीचंद अग्रवाल के अथक प्रयासों से शिविर पूर्ण सफल रहा। सभी अधिकारियों, सदस्यों व दानदाताओं को हार्दिक धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *