
रानीगंज। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तहत रानीगंज थाना के अंतर्गत पंजाबी पुलिस फाड़ी ने सामाजिक जिम्मेदारी का मिसाल पेश करते हुए करीब एक हजार जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया। ठंड के मौसम को देखते हुए की गई इस पहल के तहत लाभार्थियों को भोजन भी कराया गया। पुलिस की इस मानवीय पहल से क्षेत्र में आम लोगों के बीच सकारात्मक संदेश गया है और पुलिस की जनहितैषी व संवेदनशील छवि और अधिक मजबूत हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की। इस कार्यक्रम के दौरान रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता, पंजाबी मोड़ फाड़ी प्रभारी करतार सिंह, बल्लभपुर फाड़ी प्रभारी सोमेन बनर्जी, निमचा फाड़ी प्रभारी बुद्धदेव गायन, समाजसेवी तापस तिवारी, कुंतल हालदार सहित पंजाबी पुलिस फाड़ी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
इस मौके पर रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता ने कहा कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के साथ खड़े रहना भी उसकी जिम्मेदारी है। भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्य जारी रहेंगे।
