रानीगंज मजार शरीफ के सामने जरूरतमंदों और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण, डॉ. विजन मुखर्जी ने दिखाई मानवता

रानीगंज। प्रचंड ठंड को देखते हुए रानीगंज के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं भाजपा नेता डॉ. विजन मुखर्जी की ओर से आज मानवता की सेवा की एक मिसाल पेश की गई है उन्होंने रानीगंज मजार शरीफ के बाहर बैठे जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच का वितरण किया गया। इस मौके पर लगभग 50 जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच का वितरण किया गया. कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ नजर आई। इस मौके पर डॉ. विजन मुखर्जी ने बताया कि कुछ दिन पहले जब वे मजार शरीफ के पास से गुजर रहे थे, तब उन्होंने देखा कि वहां बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठे हुए हैं। कड़ाके की ठंड में उनकी दयनीय स्थिति देखकर उन्हें बेहद दुख हुआ और उसी समय उन्होंने तय किया कि इन लोगों के लिए कुछ न कुछ जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि कल उनके पिताजी का जन्मदिन था, और उसी के उपलक्ष्य में आज जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करने का निर्णय लिया गया। डॉ. विजन मुखर्जी ने बताया कि समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना ही सच्ची सेवा है और आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्य जारी रहेंगे। स्थानीय लोगों ने डॉ. विजन मुखर्जी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जरूरतमंदों को कठिन समय में सहारा मिलता है.जो समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *