
नागरिक स्वास्थ्य संघ एवम् खरकिया परिवार का सेवाकार्य ।
कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने खरकिया परिवार के सहयोग से 108 नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया । प्रमुख अतिथि जगतगुरु स्वामी परमात्मानंद गिरी महाराज, डॉ. गोविन्द राजगढ़िया, समाजसेवी संजय सारडा, सेवा शिविर के उद्घाटनकर्ता सांवर लाल खरकिया, रमेश खरकिया, सुशील, रामगोपाल, घनश्याम, राजेन्द्र, अरुण, मनोज गुप्ता, खरकिया परिवार के सदस्यों का स्वागत संघ के उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, सचिव विकास चन्द चांडक, गोवर्धन मूंधड़ा, अविनाश गुप्ता, आलोक दम्मानी, शंकरलाल सोमानी, श्रीबल्लभ दुजारी, विजय बागड़ी, बिमल बालासिया एवम् कार्यकर्ताओं ने किया । स्वामी परमात्मानंद गिरी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा सेवा परमो धर्म, मानव सेवा से धर्म के प्रति कर्तव्य बोध होता है । नेत्र चिकित्सा एवम् सुरक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी है । डॉ. गोविन्द राजगढ़िया ने संघ के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता के मार्गदर्शन में नागरिक स्वास्थ्य संघ के सेवाकार्यों की सराहना की । सांवरलाल खरकिया एवम् अतिथियों ने रोगियों को कम्बल वितरण करते हुए उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामना दी । गणेश प्रसाद लाखोटिया, गोपी मूंधड़ा, पवन बागड़ी, हरि मीमानी एवम् कार्यकर्ता सेवा शिविर की सफलता के लिये सक्रिय रहे ।
