
आसनसोल। पश्चिम बर्धमान ज़िला ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) कमेटी की ओर से आसनसोल मे ‘हालत-ए-हाज़रा’ नामक एक विशाल जनसभा और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आसनसोल उत्तर विधानसभा के अंतर्गत रेलपार इलाके स्थित वार्ड संख्या 26 के खान स्ट्रीट मे आयोजित किया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व पश्चिम बंगाल राज्य एआईएमआईएम नेता सह पश्चिम बर्दवान जिला के अध्यक्ष दानिश अज़ीज़ ने किया। जनसभा का मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल, विशेषकर पश्चिम बर्धमान ज़िले में एआईएमआईएम को मज़बूत करना,पार्टी को आम जनता की एक प्रभावशाली और सशक्त आवाज़ बनाना तथा ज़िले और विधानसभा क्षेत्र में संगठनात्मक आधार को और मजबूत करना रहा। इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो ज़रूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। इस दौरान एआईएमआईएम नेता दानिश अज़ीज़ ने कहा कि एआईएमआईएम सिर्फ राजनीतिक मंच नहीं है इसका उद्देश्य केवल चुनावी राजनीति नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने वाला संगठन है, जो हर हाल में आम लोगों के साथ खड़ा रहता है। समाज के वंचित, शोषित और अल्पसंख्यक समाज की मज़बूत आवाज़ बनना है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, विशेषकर पश्चिम बर्धमान जिले में पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा राजनीतिक दलों ने आम जनता की बुनियादी समस्याओं—जैसे रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा—को नज़रअंदाज़ किया है।एआईएमआईएम इन मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। इसके साथ कार्यक्रम के अंत में नेताओं के द्वारा संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत करने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर पश्चिम बर्धमान ज़िला एआईएमआईएम के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जिला के महासचिव एजाज अहम,जिला संयुक्त सचिव अधिवक्ता मेराज हाशमी,जिला उपाध्यक्ष अनवर हुसैन,जिला आईटी प्रभारी साजिद खान,जिला कार्यकारी अध्यक्ष नदीम अख्तर,आतिफ मल्लिक,शोहरत आलम, मोहम्मद मंसूर आलम, मोहम्मद शहजाद, नियाज़ अहमद समेत बड़ी संख्या में जिला प्रतिनिधि, बूथ स्तर के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे।
