
हावड़ा, 10 जनवरी। हावड़ा जिले में सांकरेल थाना अंतर्गत धूलागढ़ मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग से सटी सर्विस रोड पर शुक्रवार रात बागनान की ओर जा रहे एक तेल टैंकर में अचानक आग लग गई। इसी दौरान सड़क से गुजर रही चार लॉरी और एक बस आग की चपेट में आ गईं। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और एक-एक कर सभी वाहन धू-धू कर जलने लगे। आग देखकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
खबर पाते ही सांकरेल थाने की पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और दमकल विभाग की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना के चलते सर्विस रोड पर काफी देर तक यातायात पूरी तरह बंद रहा।
पुलिस और दमकल सूत्रों के अनुसार, आग की चपेट में आकर चारों लॉरी और बस पूरी तरह जलकर राख हो गईं। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बाद में जले हुए वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य किया गया।
हावड़ा सिटी पुलिस के आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा,“तेल टैंकर से ही यह दुर्घटना हुई है, लेकिन समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया।”
फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच सांकरेल थाने की पुलिस कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह लगातार वाहन जल रहे थे, उससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था, लेकिन दमकल विभाग की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।
