
रानीगंज। रानीगंज के वार्ड संख्या 35 अंतर्गत रोनाई इलाके में रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल और रोनाई स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 100 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, वहीं जरूरत के अनुसार उन्हें निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम लोगों के लिए राहत भरा साबित हुआ।
इस अवसर पर रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, समाजसेवी आरपी खेतान, अरुण भर्तियां, स्थानीय वार्ड पार्षद अख्तरी खातून, रोनाई मस्जिद के मौलाना, समाजसेवी शेख जाकिर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान शेख जाकिर ने कहा कि रोनाई स्पोर्टिंग क्लब और मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के संयुक्त प्रयास से यह शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में एंबुलेंस की भारी कमी है, जिस कारण लोगों को आपात स्थिति में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए उन्होंने आरपी खेतान से क्लब को एक एंबुलेंस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
वहीं समाजसेवी आरपी खेतान ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ठंड के मौसम में क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाना था। उन्होंने बताया कि स्थानीय क्लब द्वारा एंबुलेंस की मांग को लेकर एक लिखित आवेदन तैयार करने को कहा गया है, जिसे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी को सौंपा जाएगा, ताकि इलाके के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था हो सके। अरुण भर्तियां ने कहा कि उनके लिए घोषित गर्व की बात है कि उनका जन्म रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में हुआ था और आज यह अस्पताल लगातार समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। स्थानीय वार्ड पार्षद अख्तरी खातून ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल प्रबंधन और रोनाई स्पोर्टिंग क्लब द्वारा किया गया यह प्रयास प्रशंसनीय है और इससे क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिला है।
