कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। न्यू टाउन इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में नौकरी की दशा बेहाल है। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी अग्निपथ योजना के खिलाफ ममता बनर्जी की बयानबाजी पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं जबकि जिन लोगों को नौकरी मिली है उनकी नौकरी भ्रष्टाचार की वजह से जा रही है। जितने शिक्षकों की नियुक्ति हुई है वह सब सड़क पर आ चुके हैं क्योंकि ममता बनर्जी के दादा भाई बंधुओं ने उनसे घूस लेकर जबरदस्ती नौकरी में लगा दिया। अब कोर्ट उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर रहा है। राज्य सरकार के पास कोई नौकरी नहीं है। ममता केवल झूठ बोलती हैं। दूसरी ओर केंद्र सरकार लोगों को रोजगार दे रही है तो वह भ्रम फैलाने का काम कर रही हैं। घोष ने कहा कि कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें ममता की पार्टी के लोगों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने लोगों से नौकरी के नाम पर बड़ी राशि घूस के तौर पर ली है। केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं। जल्द ही सारे राज पर से पर्दा उठेगा।