कोलकाता । गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) चुनाव में भी तृणमूल कांग्रेस ने खाता खोल दिया है। पार्टी की ओर से उम्मीदवार रहे विनय तमांग जीत चुके हैं। करीब 10 सालों बाद हुए चुनाव के नतीजे बुधवार को आए हैं। वोटों की गणना जारी है। इसमें डाली सीट से तृणमूल कांग्रेस ने तमांग को उम्मीदवार बनाया था और वह जीत चुके हैं। बुधवार सुबह 8:00 बजे से जीटीए चुनाव परिणामों की गणना शुरू हुई थी। दोपहर होते-होते विनय तमांग की जीत स्पष्ट हो गई। चुनाव आयोग ने बताया है कि 500 से अधिक वोटों से तमांग की जीत हुई है। इस जीत के बाद तमांग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी ने मुझे उम्मीदवार बनाया और इस लायक समझा इसके लिए उनका दिल से आभार। यह जीत हमारी नहीं बल्कि पहाड़ के लोगों की जीत है। उनकी भलाई के लिए काम करूंगा।