
रानीगंज। अंग्रेज़ी नव वर्ष 2026 के शुभ अवसर पर ऐतिहासिक नगरी रानीगंज स्थित श्री श्याम मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। नव वर्ष के पहले ही दिन बाबा श्याम के दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
दूर-दराज़ से आए श्याम प्रेमियों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर मंगलमय और सुख-समृद्धि से भरे 2026 की कामना की। नव वर्ष के मौके पर मंदिर मे श्याम भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। सुबह से ही मंदिर परिसर “जय श्री श्याम” के जयकारों से गूंजता रहा। भक्तों ने धैर्यपूर्वक लाइनों में खड़े होकर बाबा के दर्शन किए और अपने परिवार व समाज के कल्याण की प्रार्थना की।इस अवसर पर रानीगंज श्याम बाल मंडल की ओर से मंदिर को भव्य एवं आकर्षक सजावट से सजाया गया। रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और धार्मिक प्रतीकों से सजा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। मंदिर समिति द्वारा दर्शन व्यवस्था, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए थे।
इस दौरान भक्तों का कहना है कि“हारे के सहारे खाटू नरेश हमारे”इस आस्था के साथ हर वर्ष की तरह इस बार भी नव वर्ष की शुरुआत बाबा श्याम के चरणों में शीश नवाकर की गई। पूरे दिन रानीगंज श्याम मंदिर में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा, जिसने यह सिद्ध कर दिया कि बाबा श्याम के प्रति आस्था हर वर्ष और अधिक प्रबल होती जा रही है।
