
जामुड़िया। जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र में कारखानों से निकलने वाले प्रदूषण और डस्ट ने स्थानीय निवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.जिसके कारण आसपास के कई गांवों में स्वास्थ्य संकट गहराता जा रहा है.जिसके खिलाफ आज स्थानीय निवासियों का गुस्सा फुट पड़ा.कारखाने से निकलने वाले प्रदूषण के खिलाफ जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के महिषाबुड़ी, चंडीपुर और इकड़ा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने श्याम सेल कारखाने के गेट नंबर 3 को जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.ग्रामीणों का कहना है कि जब से यह फैक्ट्री यहां पर बनी है तब से यहां पर प्रदूषण की मात्रा इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बार-बार कारखाना प्रबंधन से प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए अनुरोध किया गया है लेकिन कारखाना प्रबंधन कोई कारवाई नहीं कर रहे हैं और प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है जिससे लोगों को तमाम तरह की परेशानियां और बीमारियां हो रही हैं बार-बार अनुरोध करने के बाद भी जब कंपनी द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई तो आखिरकार यहां पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इनका साफ कहना है कि वह कारखाने के खिलाफ नहीं है लेकिन जिस तरह से कारखाने से निकलने वाले प्रदूषण की वजह से उनको काफी परेशानी हो रही है उसे अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता वहीं इलाके की एक महिला ने बताया कि यहां पर एक स्कूल भी है लेकिन स्कूल के बच्चे स्कूल में पढ़ते नहीं जाते हैं क्योंकि इतना ज्यादा प्रदूषण है कि वह स्कूल में पढ़ नहीं सकते उन्होंने यह आरोप लगाया कि कारखाना प्रबंधन प्रभावशाली व्यक्तियों को रिश्वत देकर चुप कर देते हैं जिस वजह से उनकी परेशानी जस की तस रह जाती है।
