
कोलकाता। श्री शाकंभरी भक्तजन सेवा समिति (कोलकाता) की ओर से शाकंभरी जयंती (शनिवार,3 जनवरी) के मौके कई तरह के धार्मिक आयोजन होंगे। सेवा समिति के प्रमुख नवीन शास्त्री ने बताया कि पाथुरियाघाट स्ट्रीट स्थित श्री बिहारीजी मंदिर में सुबह सवा आठ बजे से पूजन, अभिषेक,ध शाकंभरी चालीसा, दुर्गा सप्तशती पाठ, भजन कीर्तन और कन्या पूजन होगा।
