आसनसोल नगर निगम के कुल्टी वार्ड 72 को मिली बड़ी सौगात

अमृत 2.0’ के तहत 2.75 करोड़ की जल मीनार का शिलान्यास, हजारों घरों में पहुंचेगा शुद्ध पेयजल

आसनसोल । आसनसोल नगर निगम अंतर्गत कुल्टी विधानसभा के वार्ड संख्या 72 में सोमवार को विकास की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया। यहां ओवरहेड रिजर्वायर (जल मीनार) के निर्माण कार्य का भव्य शिलान्यास किया गया। इस परियोजना का शुभारंभ कुल्टी के पूर्व विधायक उज्ज्वल चटर्जी ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। शिलान्यास कार्यक्रम में बोरो चेयरमैन चैतन्य माझी सहित तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में विकास को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला।
यह महत्वाकांक्षी ‘अमृत 2.0’ योजना के अंतर्गत लगभग 2.75 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही है। इसके पूर्ण होने के बाद वार्ड 72 के हजारों परिवारों को स्वच्छ, सुरक्षित और निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, जल मीनार का निर्माण कार्य 8 से 9 महीनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इस परियोजना को क्षेत्र के लिए जीवनदायिनी सौगात माना जा रहा है, जो लोगों की लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का स्थायी समाधान साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *