
रानीगंज। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रानीगंज में अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी के तहत रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल के पास आज भाजपा की ओर से विधानसभा कार्यलय का उद्घाटन किया गया। जहां पहले भाजपा कार्यकर्ता गौपाल पारिक ने पूजा कर के इसकी शुरुआत की। साथ ही इस विधानसभा कार्यलय का उद्घाटन फीता काट कर और नारियल फोड़ कर किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने अपने हाथ से फीता काट कर इस कार्यलय का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि यह कार्यालय चुनावी रणनीति को मजबूत करने और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का केंद्र बनेगा।इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य के अलावा जयन्तु मिश्रा, समशेर सिंह, आशा शर्मा, दिनेश सोनी, राजेश मंडल,रवि केशरी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। इस बारे में भाजपा जिला अध्यक्ष देव तनु भट्टाचार्य ने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा यहां से सिर्फ 3000 वोटो से हारे थे रानीगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ता उस समय पहुंच नहीं पाए थे इस वजह से रानीगंज विधानसभा में भाजपा की हार हुई थी लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है भाजपा का संगठन 2021 के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूत हुआ है इस वजह से उन्हें पूरा भरोसा है कि रानीगंज विधानसभा सीट पर 2026 के विधानसभा चुनाव में जीत जरूर मिलेगी उन्होंने कहा कि आज यहां पर विधानसभा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया चुनाव से पहले इस तरह के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन किए जाते हैं ताकि चुनाव के दौरान पार्टी के गतिविधियों को संचालित किया जा सके उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ रानीगंज विधानसभा इलाके में भी स्थानीय जनता परिवर्तन चाहती है और जनता के इस इच्छा को चरितार्थ करने के लिए भाजपा के हर कार्यकर्ता को दोगुना मेहनत करने की आवश्यकता है उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव में रानीगंज से भाजपा की जीत अवश्यंभावी है। वही रानीगंज मंडल के पूर्व अध्यक्ष और जिला कमेटी सदस्य राजेश मंडल ने कहा कि आज पूरे पश्चिम बर्धमान जिले में रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की तरफ से पहले विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया उन्होंने कहा कि रानीगंज में भाजपा के समर्थन में लोग तैयार हैं उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह भाजपा को सेवा का अवसर प्रदान करें क्योंकि रानीगंज में आज बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव है रानीगंज जो की एक ऐतिहासिक शहर है आज बुनियादी सुविधाओं के अभाव में रो रहा है लेकिन वर्तमान शासक को इसकी कोई चिंता नहीं है उन्होंने साफ कहा कि इस बार अगर भारतीय जनता पार्टी बंगाल में सत्ता में नहीं आई तो बहुत जल्द पश्चिम बंगाल बांग्लादेश बन जाएगा वहीं वर्तमान में एस आई आर की प्रक्रिया पर पूछे गए सवाल के जवाब में राजेश मंडल ने कहा कि इस प्रक्रिया से किसी को कोई परेशानी नहीं है उन्होंने कहा कि दीपावली के समय जब हम अपने-अपने घरों के साफ-सफाई करते हैं तो हमें थोड़ी बहुत तकलीफ उठानी पड़ती है लेकिन साफ सफाई के बाद घर की जो शोभा वृद्धि होती है उससे सारी तकलीफ दूर हो जाती है उन्होंने कहा कि भारत से और बंगाल की शोभा वृद्धि के लिए यह साफ सफाई चल रही है इसमें अगर जनता को थोड़ी तकलीफ हो भी रही है तो जनता इसे खुशी-खुशी बर्दाश्त करने को तैयार है क्योंकि उन्हें पता है कि इससे आखिर में उनका ही लाभ होगा। वही रानीगंज में भाजपा के इस कदम को चुनावी बिगुल फूंकने के रूप में देखा जा रहा है, जिससे स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
