
रानीगंज। रानीगंज के हिंदी माध्यम कोचिंग सेंटर ऑर्बिट ट्यूटोरियल का रविवार को रानीगंज के अंजना स्तिथ निजी हॉल में स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान कोचिंग के बच्चों ने नाच गान सहित कई संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कोचिंग सेंटर के पढ़ाई सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके कोचिंग सेंटर के प्रमुख शिक्षक ललन कुमार सिंह,रुपेश यादव,सदन कुमार सिंह सहित कोचिंग सेंटर के शिक्षक और सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस मौके पर कोचिंग सेंटर के प्रमुख शिक्षक ललन कुमार सिंह ने बताया कि हम लोग कई वर्षों से रानीगंज में हिंदी माध्यम का एक कोचिंग सेंटर चला रहे हैं, जिसका उद्देश्य हिंदी भाषी छात्रों को अच्छी तरह से शिक्षित कर उन्हें अच्छे नंबरों से पास कराना है साथ ही पढ़ाई के अलावा कल्चरल एक्टिविटीज को बढ़ावा देकर उन्हें प्रोत्साहित करना है। हमारे यहां कक्षा 5 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को विशेष कर गणित एवं अंग्रेजी की शिक्षा दी जाती है। प्रत्येक वर्ष हम लोग स्थापना दिवस मनाते हैं जिस पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं इसके अलावे पढ़ाई तथा अन्य एक्टिविटीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को हम लोग पुरस्कृत भी करते हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कोचिंग के शिक्षकों को अच्छी तरह से पढ़ने के लिए उनकी तारीफ की।
