
जामुडिया। सोशल मीडिया मे एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे एक होम ट्यूटर एक बच्चे को बेरहमी से पीटता हुआ दिख रहा है। सूत्रों से पता चला है यह वीडियो जामुड़िया के परासिया जामबाद इलाके का है। जामबाद के रहने वाले रबि माझी जिसके बेटे नाम चन्दन माझी है, जहां एक ट्यूटर पर अपने सात साल के छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। ट्यूटर द्वारा छात्र की पिटाई का वीडियो भी वायरल हो गया है। सोशल मीडिया में इस वीडियो को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। पीड़ित छात्र के पिता रवि मांझी द्वारा इस मामले में स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई है।सोशल मीडिया मे वायरल होते ही आरोपी शिक्षक अपना मोबाइल फोन को स्वीच आफ कर दिया है और घर से भाग गया। इसके बाद में उसने थाना मे आत्मसमर्पण कर दिया।जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक अखिल भारतीय मजदूर कल्याण संघ संस्था से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ट्यूटर नीरज मोदी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन में जुटी हुई है। आरोपी ट्यूटर पड़ासिया इलाके का निवासी है। वही छात्र के पिता का आरोप है कि पढ़ाई नहीं करने के कारण ट्यूटर ने उनके पुत्र की बेरहमी से पिटाई की। थप्पड़-घूसा बरसाने के साथ ही उसे उठाकर पटक दिया गया। वायरल वीडियो में यह दिख रहा है कि पढ़ाई याद नहीं करने पर ट्यूटर नाराज दिख रहे हैं। और देखते ही देखते उसने छात्र की पिटाई शुरू कर दी।
