
हिजाब खींचने के कथित मामले को लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा का आक्रोश
आसनसोल। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम युवती का हिजाब खींचने के कथित मामले को लेकर शुक्रवार को आसनसोल के आश्रम मोड़ पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनसे इस्तीफा देने या सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। मोर्चा के पश्चिम बर्द्धमान जिलाध्यक्ष शाहिद परवेज ने इस कथित कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन को देशव्यापी स्तर तक ले जाया जाएगा।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुतला फूंका और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
