
प्रकृति की ओर लौटने का सशक्त आह्वान
कोलकाता।आधुनिक जीवनशैली की आपाधापी, बढ़ते तनाव और जीवनशैली-जनित रोगों के बीच स्वास्थ्य, संतुलन और आनंद की पुनः खोज का एक प्रेरक प्रयास करते हुए समर्पण ट्रस्ट द्वारा 19–20 दिसम्बर को दो दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सीय विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर मनुष्य को उसकी मूल प्रकृति से जोड़ने और दवा-रहित, प्राकृतिक उपचार पद्धतियों के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य का मार्ग दिखाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। समर्पण ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री प्रदीप ढेडिया समेत ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी। श्री ढेडिया ने बताया कि इस विशेष शिविर का मार्गदर्शन डॉ. लक्ष्मण पल्ले, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, श्री कोनिजेटी रोशैया गवर्नमेंट नेचर क्योर हॉस्पिटल, हैदराबाद और उनकी टीम द्वारा किया जाएगा। शिविर में प्राकृतिक चिकित्सीय आधारित स्वास्थ्य परीक्षण, जीवनशैली परामर्श तथा शरीर–मन–आत्मा के संतुलन को पुनः स्थापित करने की वैज्ञानिक एवं सहज विधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
ट्रस्ट के कार्यकारी सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक श्री मनीष बजाज ने इस मौके पर कहा कि समर्पण ट्रस्ट का यह प्रयास केवल रोग निवारण तक सीमित नहीं, बल्कि स्वस्थ, संतुलित और प्रकृति-सम्मत जीवनशैली को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाने का एक सार्थक संकल्प है। यह शिविर स्वास्थ्य को एक नई दृष्टि से देखने और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की प्रेरणा देता है। सम्वाददाता सम्मेलन में अभिषेक डोकानिया; सोमनाथ अड़ूकिया; अभ्युदय दूगड़; पवन खेतान; पंकज भालोटिया; गणेश अग्रवाल; मनीष बजाज; संजय जैन समेत अन्य उपस्थित थे।
संपर्क – डॉ जयप्रकाश मिश्र, +91 99035 94400
