कोलकाता । वैसे तो पूरे देश में कोरोना को लेकर लापरवाही शुरू हो गई है लेकिन अभी भी इसका खतरा टला नहीं है। इसकी बानगा इसी से देखी जा सकती है कि संक्रमण की वजह से कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में परीक्षा रद्द करनी पड़ी है। 14 छात्र-छात्राएं इसकी चपेट में हैं इसीलिए परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है। सोमवार को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया है कि सोमवार को परीक्षा होनी थी लेकिन मेडिकल कॉलेज में कोई भी छात्र परीक्षा देने के लिए नहीं आया। आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद आज की परीक्षा रद्द करनी पड़ी है। छात्र-छात्राओं ने परीक्षा को आगे बढ़ाने अथवा ऑनलाइन परीक्षा लेने की मांग की है। प्रबंधन ने बताया कि फिलहाल 14 छात्र-छात्राएं कोरोना की चपेट में है। मंगलवार को एमबीबीएस की तीसरी सेमेस्टर की परीक्षा है लेकिन इसमें भी अनिश्चितता बनी हुई है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि जो छात्र कोरोना की चपेट में हैं उनके लिए अलग कमरे में परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है। बाकी छात्रों को एंटीजन टेस्ट के बाद परीक्षा में प्रवेश की अनुमति दी जानी थी लेकिन कोई भी छात्र परीक्षा देने नहीं आया है जिसे लेकर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।