
कोलकाता, 8 दिसंबर 2025: ईस्टर्न रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने “मिशन सेवा” के तहत यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी देखभाल में एक बार फिर अपना समर्पण दिखाया है। 7 दिसंबर को सियालदह और आसनसोल डिवीजनों के आरपीएफ कर्मियों ने रूटीन गश्त के दौरान चार बीमार और घायल व्यक्तियों को बचाया और सहायता प्रदान की।

दो व्यक्तियों को – जो हावड़ा रेलवे स्टेशन और आंडाल रेलवे स्टेशन पर बीमार पाए गए – तुरंत राहत देकर नजदीकी सरकारी अस्पताल भेजा गया। वहीं, बरासात रेलवे स्टेशन और हालीसाहर–नैहाती सेक्शन के बीच घायल दो यात्रियों को भी बचाकर इलाज के लिए ले जाया गया।

आरपीएफ की तत्परता और मानवता से भरपूर सहायता यात्रियों के प्रति ईस्टर्न रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो निरंतर सुरक्षा और सेवा सुनिश्चित करता है।
