
कोलकाता, 8 दिसंबर 2025: पूर्व रेलवे मुख्यालय, फेली प्लेस, कोलकाता में आज महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह की अध्यक्षता पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री मिलािंद देवूस्कर ने की, जिन्होंने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में मुख्य कर्मचारी अधिकारी श्रीमती ज़रीन फ़िरदौसी सहित पूर्व रेलवे के विभागीय प्रमुख एवं कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के संविधान निर्माण में योगदान और सामाजिक न्याय के प्रति उनके समर्पण को याद किया। महापरिनिर्वाण दिवस डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है, जो जाति-व्यवस्था के विरुद्ध और समानता के पक्षधर थे।
पूर्व रेलवे के हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, मालदा सहित सभी दिविजनल मुख्यालयों और कार्यशालाओं में भी इस दिन का आयोजन किया गया, जहां अधिकारी एवं कर्मचारी डॉ. अंबेडकर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सम्मानित किया।
